HomeहरदोईHardoi News: 16 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग करेगा महिला जनसुनवाई

Hardoi News: 16 अक्टूबर को राज्य महिला आयोग करेगा महिला जनसुनवाई

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनसुनवाई और घटनाओं की समीक्षा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इसके तहत, अक्टूबर माह के तृतीय बुधवार, यानी 16 अक्टूबर 2024 को जनपद के राजकीय गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

यह जनसुनवाई सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी, जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की माननीय पदाधिकारी श्रीमती सुजीता कुमारी करेंगी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष, और संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जनसुनवाई के बाद महिला बंदी गृह का निरीक्षण भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गेस्ट हाउस में होने वाली जनसुनवाई के समय आवश्यक रिपोर्ट और सूचनाओं के साथ उपस्थित रहें। इसके साथ ही, जिला प्रोबेशन अधिकारी को भी कार्यक्रम में आयोग के पदाधिकारी के साथ मौजूद रहकर सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना