HomeहरदोईHardoi News: सरेशाम 9 छात्राओं के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने घटना...

Hardoi News: सरेशाम 9 छात्राओं के अपहरण की कोशिश, पुलिस ने घटना से किया इनकार

Hardoi News: हरदोई में स्कूल से घर लौट रही 9 छात्राओं के अपहरण की कोशिश की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। बुधवार को दोपहर के वक्त इन छात्राओं को एंबुलेंस से अगवा करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी सूझबूझ और स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण आरोपी पकड़ा गया।

यह घटना कोतवाली देहात क्षेत्र की है, जहां स्कूल की छुट्टी के बाद 9 छात्राएं अपने घर की ओर जा रही थीं। तभी अचानक एक एंबुलेंस उनके पास आकर रुकी और चालक ने उन्हें घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया। छात्राओं ने इनकार करते हुए पैदल ही घर जाने की बात कही और आगे बढ़ने लगीं। तभी चालक ने एक छात्रा को जबरन एंबुलेंस में डालने की कोशिश की, जिससे बाकी छात्राओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

छात्राओं की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और एंबुलेंस के पीछे भागते हुए उसे रोकने में सफल रहे। ग्राम मढिया फ़क़ीरन के पास लोगों ने अपनी गाड़ी एंबुलेंस के सामने लगाकर आरोपी को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस चालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का अपहरण की घटना से इनकार

घटना की जानकारी मिलने पर छात्राओं के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए और काफी हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने प्रारंभिक जांच में अपहरण की घटना से इनकार किया है। एएसपी नृपेन्द्र के अनुसार, एंबुलेंस लखनऊ जा रही थी और हॉर्न बजाने के बावजूद छात्राएं रास्ते से नहीं हटीं, जिससे चालक और स्थानीय लोगों के बीच कहासुनी हो गई।

फिर भी पुलिस ने एंबुलेंस चालक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना