Hardoi News: हरदोई में अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (UPS) के खिलाफ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए और सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन योजनाओं के खिलाफ अपनी असहमति जताई। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. जैनुल खान ने की और विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने अपने संबोधन में पुरानी पेंशन व्यवस्था (OPS) की बहाली की मांग करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से कर्मचारी धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने UPS को एक खतरनाक योजना करार देते हुए कहा कि इसमें कर्मचारियों की 10% और सरकार की 18% योगदान राशि को प्राइवेट कंपनियों द्वारा नियंत्रित किया जाएगा, और अंत में कर्मचारियों को केवल 6 महीने की सैलरी के बराबर रकम प्राप्त होगी।
इसे कर्मचारियों के साथ धोखा बताते हुए उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली का आश्वासन देने वाली सरकार को चुनने की सलाह दी। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।
संगोष्ठी में अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरज पति त्रिपाठी, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विक्रमादित्य मौर्य, प्रदेश सलाहकार ओमप्रकाश कनौजिया, मंडल अध्यक्ष डॉ. आशीष वर्मा और अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में युवक की गला काटकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस
- Hardoi News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, हत्या का लगा आरोप
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)