हरदोई: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदोई के नेतृत्व में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने हेतु अभियान चलाया गया।
अभियान में भेलांवा स्थित राजेश पाल और अंकित यादव के दुग्ध सगृह केन्द्र से दूध का एक नमूना लिया गया. वही कलेनापुर मल्लावां मल्लावां स्थित अंसू डेयरी से दूध का एक नमूना, खोया का एक नमूना,कीम का एक नमूना संगृहीत किया गया
साथ ही 50 ली दूषित दूध,10 किलोग्राम मिलावटी और खराब खोया नष्ट करवा दिया गया। कछौना बाजार स्थित रामकुमार किराना स्टोर से मिसब्रान्डेड बेसन का एक नमूना और कछौना स्थित डेरी से पनीर का एक नमूना संगृहीत किया गया।
सभी दुकानदारों को खाद्य सुरक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह गंगवार, अजीत सिंह,खुशी राम, राम किशोर, अनुराधा कुशवाहा व घनश्याम वर्मा शामिल रहे।
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का कारावास, 22 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगा
- UP PCS result 2021: पिहानी के हिमांशु कुमार ने अफसर बन बढ़ाया हरदोई जिले का मान
- वैशाली ठक्कर सुसाइड केस का मुख्य आरोपी राहुल गिरफ्तार
- Hardoi News: महिला से जेवर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 लूटेरे गिरफ्तार