टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्रा ने इस बात को कन्फर्म किया है.
आपको बताते चलें वैशाली ठक्कर ने इंदौर के अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस को उनकी डायरी से सुसाइड नोट मिला था. सुसाइड नोट में राहुल और उसकी पत्नी दिशा पर प्रताड़ित करने और हैरेसमेंट करने की बात लिखी थी. सुसाइड के बाद से ही राहुल और उसकी पत्नी दिशा दोनों ही फरार थे, जिसके बाद पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था.
इसके साथ ही जानकारी यह भी मिल रही थी कि राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के विदेश भाग सकते हैं. इसके अलावा वैशाली ठक्कर ने अपनी डायरी में एक तीसरे शख्स के बारे में भी जानकारी दी हुई है. उसका नाम रोहित बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि राहुल, दिशा के भाई हैं. इनपर भी पुलिस शिकंजा कसती दिख रही है.
वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में लिखा था….
जो सुसाइड नोट वैशाली के पास से बरामद हुआ था, उसमें वैशाली ने बताया था कि किस तरह पिछले ढाई साल से राहुल उन्हें परेशान कर रहा था. राहुल के कारण ही वैशाली की पहली सगाई टूटी थी. इसके बाद 20 अक्टूबर को वैशाली जब मितेश नाम के शख्स से शादी के बंधन में बंधने जा रही थीं तब भी राहुल की वजह से वह पीछे हट गया. शादी की रस्मों के लिए इंदौर आने से भी मितेश ने इनकार करना शुरू कर दिया.
- यह भी पढ़ें :
- Hardoi News: महिला से जेवर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 लूटेरे गिरफ्तार
- हरदोई: अस्पताल में उपद्रव करने वालो के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज, एक नामजद 150 अज्ञात
- हरदोई: अब कोटेदारों को अगूंठा लगवाकर राशन न देना होगा मुश्किल, जाने क्या है वजह?