HomeहरदोईHardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 26 अक्टूबर तक करें...

Hardoi News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 26 अक्टूबर तक करें आवेदन, मिलेंगे 51 हजार

Hardoi News: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने जानकारी दी है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 1928 जोड़ों का विवाह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम 12, 14, 18, और 23 नवंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा।

प्रत्येक जोड़े पर 51,000 रुपये का व्यय होगा, जिसमें से 35,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे, 10,000 रुपये उपहार सामग्री पर और 6,000 रुपये कार्यक्रम के आयोजन पर खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि गरीब और असहाय इच्छुक जोड़े इस योजना का लाभ उठाने के लिए 26 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जनसेवा केंद्रों के माध्यम से विभागीय पोर्टल https://cmsvy.upsdc.gov.in पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र संबंधित विकास खंड, नगर पालिका, या नगर पंचायत में जमा किए जाएंगे। इन आवेदनों की जांच के बाद पात्रता की स्वीकृति दी जाएगी।

जोड़े इस योजना के माध्यम से शादी कर सकते हैं और सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना