HomeहरदोईHardoi News: डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम बहाल करने की मांग पर...

Hardoi News: डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम नाम बहाल करने की मांग पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Hardoi News: जिला और शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई ने आज वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बहाल करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन हरदोई के रिजर्व पुलिस लाइन के सामने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जिसके बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी हरदोई सदर के माध्यम से भेजा गया।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बनारस के पुराने और प्रतिष्ठित स्टेडियम के आधुनिक निर्माण के उद्घाटन के साथ ही, स्टेडियम से बाबू सम्पूर्णानंद जी का नाम हटाना बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है। उन्होंने इसे काशी और उसकी गौरवशाली विरासत का अपमान बताया।

आशीष सिंह ने कहा कि सम्पूर्णानंद जी का काशी को ‘वाराणसी’ नाम देने में अहम योगदान था, और इस नाम का इस्तेमाल करते हुए उन्हीं के नाम को स्टेडियम से हटा दिया गया, जो काशी के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह इस गलती का संज्ञान लें और स्टेडियम का नाम फिर से बहाल करने के निर्देश दें।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। उन्होंने भी स्टेडियम का नाम फिर से “डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम” करने की मांग की।

इस विरोध प्रदर्शन में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जिला महासचिव नरेंद्र वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, गोपामऊ विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पाल, जिला सचिव इस्लाम गाजी, राजेश पाण्डेय, फसाहत खान, शहर महासचिव सर्वेश कुशवाहा, और अन्य स्थानीय नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।

कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे पर सरकार से काशी की जनता की भावनाओं का सम्मान करने और स्टेडियम का नाम पुनः बहाल करने की मांग की।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें