HomeहरदोईHardoi News: सीएमओ की छापेमारी से अवैध अस्पताल संचालकों में हडकंप, कहा...

Hardoi News: सीएमओ की छापेमारी से अवैध अस्पताल संचालकों में हडकंप, कहा जल्द होगी कार्रवाई

Hardoi News: हरदोई जिले के टड़ियावां ब्लॉक क्षेत्र में सीएमओ डॉ. रोहताश कुमार ने अचानक छापेमारी कर कई अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में बर्जमोती अस्पताल, माया राज हॉस्पिटल, और रंजना हॉस्पिटल का दौरा किया गया। छापेमारी के दौरान सीएमओ को इन अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले और अस्पतालों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।

अस्पतालों के अंदर मरीजों की भारी भीड़ थी, लेकिन संचालक बिना मानकों के अस्पताल चला रहे थे। सीएमओ के प्रवेश करते ही अस्पतालों में हड़कंप मच गया और स्टाफ तथा स्वास्थ्य कर्मी छिपते हुए देखे गए। सीएमओ ने अस्पताल संचालकों को कड़ी फटकार लगाई और उन्हें नोटिस जारी करने की बात की, हालांकि उन्होंने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की।

सीएमओ ने बताया कि उनके अधीनस्थ जल्द ही इस इलाके में आकर जांच करेंगे और उसके बाद संबंधित अस्पतालों और लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ की इस कार्रवाई ने झोलाछाप डॉक्टरों और बिना रजिस्ट्रेशन वाले लैब संचालकों में हड़कंप मचा दिया है।

हालांकि, सीएमओ द्वारा तत्काल कोई कदम न उठाए जाने से क्षेत्र में सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय जनता और नेताओं का कहना है कि मौजूदा स्थिति को नजरअंदाज करना और कार्रवाई को टालना उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लापरवाही का संकेत है। वहीं सीएमओ ने आश्वस्त किया है कि डॉक्टर पंकज मिश्रा जल्द ही इस इलाके में आकर बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों और लैब की जांच करेंगे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना