Hardoi News: हरदोई, 25 जुलाई: जिले में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त नागरिकों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। गुरुवार देर रात सैकड़ों उपभोक्ता सांडी रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र के बाहर एकत्र हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा सक्रिय हो गया। शहर के कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थिति को संभालने के लिए सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से सांडी रोड पावर हाउस से जुड़े क्षेत्रों में हर रात घंटों बिजली गुल रहती है। खास बात यह है कि इस दौरान न तो किसी अधिकारी से संपर्क हो पाता है और न ही कोई सूचना मिलती है, क्योंकि पावर हाउस और संबंधित जूनियर इंजीनियर के फोन स्विच ऑफ रहते हैं।
- यह भी पढ़ें –
- रोहित शर्मा का जीवन परिचय
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन…
गर्मी और उमस भरे मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति से छोटे बच्चे, बुजुर्ग और नौकरीपेशा लोग खासे परेशान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार ऑनलाइन और ऑफलाइन शिकायत करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो विरोध और उग्र रूप ले सकता है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
उधर, विद्युत विभाग की ओर से अब तक कोई अधिकारी स्थिति को स्पष्ट करने या प्रदर्शनकारियों से बात करने नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में आक्रोश और अधिक बढ़ता जा रहा है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का लगाया आरोप
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर







