Hardoi News: कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। इस जनसुनवाई में कुल 112 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान पात्र लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया। मौके पर ही कई जरूरतमंदों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन की सुविधा प्रदान की गई।
आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए विशेष ध्यान दिया गया। आज की सुनवाई में कुल 04 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए, जिससे अब तक 165 बुजुर्गों को जनसुनवाई के माध्यम से आयुष्मान योजना से जोड़ा जा चुका है।
मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
- कुलविंदर कौर, जिनके पति का निधन हो चुका है, उनके बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित किया गया। साथ ही महिला का राशन कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिए गए।
- देवकी नामक महिला को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ा गया और उनके दोनों बच्चों को बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ दिलाया गया।
- एक बुजुर्ग भगवानदीन को तत्काल आय प्रमाण पत्र जारी कर वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित किया गया।
अवैध कब्जे और पैमाइश पर सख्ती के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि चकरोड व सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जाए। साथ ही अंश निर्धारण और पैमाइश संबंधी मामलों में अनावश्यक देरी न की जाए।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: अनुनय झा बने हरदोई के नए जिलाधिकारी, जानिए उनका प्रेरणादायक सफर
- Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने वाली युवती…







