Hardoi News: शाहाबाद तहसील के बूटामऊ और शाहपुरनाऊ गांवों में राहत एवं पुनर्वास केंद्र (आरआरसी) के निर्माण में हो रही देरी को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार को उन्होंने दोनों ग्राम प्रधानों को कलेक्ट्रेट में तलब किया और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित भूमि पर आरआरसी निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
डीएम ने एसडीएम शाहाबाद को आदेश दिया कि निर्माण कार्य में आ रही सभी बाधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। साथ ही, लेखपाल और ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर निर्माण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चिन्हित भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा पाया गया तो उसे तत्काल हटाया जाएगा।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
जिलाधिकारी ने दो टूक कहा कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह भी मौजूद रहीं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों रुपये की टप्पेबाजी की वारदात..
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला