Hardoi News: हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में 5 करोड़ 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही मामले की विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
हरदोई देहात कोतवाली क्षेत्र के बहर मजरा देविनपुरवा में चल रही श्याम इंडस्ट्रीज नाम से एक दोना-पत्तल की फैक्टरी पर बिजली विभाग की टीम ने छह जुलाई को छापा मारा था, जिसमें रिमाेट से मीटर को कंट्रोल कर बिजली चोरी की जा रही थी। इस मामले में विजिलेंस सीतापुर के अवर अभियंता हंसराज की ओर से बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
बता दें फैक्टरी में 479.25 किलाेवाट की चोरी पकड़ी गयी थी, जिस पर बिजली विभाग की ओर से 5 करोड़ 21 लाख 67 हजार 935 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। फैक्टरी पर इतना भारी भरकम जुर्माना लगने से आसपास के फैक्टरी संचालकों में खलबली मच गई।
अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार ने बताया कि श्याम इंडस्ट्रीज फैक्टरी मालिक को जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इस मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: बिजली से मौत हुई तो जेई पर होगी FIR
- Hardoi News: हरदोई में 6 एसआई समेत 18 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत