Hardoi News: पिहानी थाना क्षेत्र के टण्डौरखेड़ा गांव में एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
टण्डौरखेड़ा निवासी राकेश ने पुलिस को सूचना दी कि उनका भाई, शिवसरन, मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे बटाई पर लिए हुए खेत की फसल देखने गया था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। सुबह जब गांव वालों ने खेत में देखा तो नीम के पेड़ से शिवसरन का शव गमछे से लटका हुआ मिला। यह देखकर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक शिवसरन के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं, जो इस दुखद घटना के बाद शोक में डूबे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। फिलहाल, घटना की जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- सुनीता विलियम्स का जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, रिकॉर्ड्स