HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, बुजुर्ग की...

Hardoi News: हरदोई में ट्रक और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत, बुजुर्ग की मौत, चालक घायल

Hardoi News: हरदोई जिले के कछौना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। ग्राम भीरीघाट के पास ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्रक सड़क पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के वक्त ट्रैक्टर यूकेलिप्टस की लकड़ियां लादकर धर्मकांटा की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक भी पलट गया।

बघौली थाना क्षेत्र के पुरवा गांव के निवासी ट्रैक्टर चालक सोनू मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत हरदोई के जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दुर्घटना में एक और व्यक्ति, जय-जय राम (62) निवासी प्रतापपुर थाना बघौली, जो ट्रैक्टर पर सवार थे, उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक हादसे में बाल-बाल बच गया, लेकिन दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची है। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना