Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के संडीला कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ कथित रूप से सामूहिक कुकर्म किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि मोहल्ला मलकाना इमलियाबाग निवासी नावेद पुत्र जुनैद अंसारी, अजीज पुत्र सुलेमान और अयान पुत्र रफीक कुरैशी ने पहले उसका अपहरण किया। तीनों युवक उसे बाइक से एक सुनसान जगह ले गए और जबरन उसके साथ कुकर्म किया। विरोध करने पर पीड़ित के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Yनॉइज़ न्यू मैक्रो स्मार्ट वॉच 2.0″ HD डिस्प्ले, मेटैलिक फ़िनिश BT कॉलिंग, फंक्शनल क्राउन, 7 दिन की बैटरी लाइफ़, स्लीप ट्रैकिंग, 200+ वॉच फ़ेस (एलीट ब्लैक) के साथ
घटना के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों की सूचना पर संडीला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 140(4), 115(2), 352 और 351(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
उपनिरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन