Hardoi News: जल्द ही मेडिकल कॉलेज में एमआरआई जांच सुविधा शुरू होने जा रही है। शासन स्तर से एमआरआई मशीन की स्वीकृति मिल चुकी है, और इसे जल्द ही मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया जाएगा। हरदोई जिले की करीब 50 लाख की आबादी के लिए यह एक बड़ी राहत होगी, क्योंकि अब तक जिले में एमआरआई मशीन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
मेडिकल कॉलेज की शुरुआत के बाद कई अत्याधुनिक जांच सुविधाएं यहां उपलब्ध कराई गई हैं, लेकिन एमआरआई जांच के लिए मरीजों को अब तक 110 किलोमीटर दूर लखनऊ तक जाना पड़ता था।
इस समस्या को दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने जानकारी दी कि शासन स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद मशीन की स्थापना की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके बाद मरीजों को लखनऊ जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आईपीडी भवन का हैंडओवर जरूरी
मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन की स्थापना आईपीडी भवन के हैंडओवर के बाद ही संभव होगी। आईपीडी भवन का हैंडओवर अभी तक नहीं हुआ है। डॉक्टर गोगोई के अनुसार, भवन के हस्तांतरण के बाद एमआरआई मशीन को स्थापित किया जाएगा और इसके साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित होंगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई के क्रिकेटर अमित यादव ने विजय…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …