Hardoi News: हरदोई के कछौना कोतवाली क्षेत्र के फेज-2 में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक मजदूर की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। लखीमपुर खीरी जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सालिग गांव निवासी गंगाराम (26) औद्योगिक क्षेत्र की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसके साथ उसका बहनोई खुशीराम भी फैक्ट्री में कार्यरत था।
खुशीराम के मुताबिक, 29 दिसंबर की रात वह गंगाराम के साथ फैक्ट्री के बाहर स्थित कमरे में खाना खाने गया था। उसी दौरान फैक्ट्री में काम करने वाले तीन साथी मजदूर, तिकोलिया गांव निवासी धीरू, दीपू और मनीराम, वहां पहुंचे। तीनों शराब के नशे में थे और गंगाराम से विवाद करने लगे। बात बढ़ने पर उन्होंने गंगाराम की बुरी तरह पिटाई कर दी।
खुशीराम ने किसी तरह गंगाराम को बचाया और फैक्ट्री में काम करने वाले रईस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने के कारण गंगाराम को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। सोमवार रात उपचार के दौरान गंगाराम की मौत हो गई।
कछौना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गंगाराम के बहनोई की तहरीर पर धीरू, दीपू और मनीराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गंगाराम की मौत से उसके परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई के क्रिकेटर अमित यादव ने विजय…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …