HomeहरदोईHardoi News: नववर्ष 2025 पर हुड़दंगियों सबक सिखाएगी पुलिस

Hardoi News: नववर्ष 2025 पर हुड़दंगियों सबक सिखाएगी पुलिस

Hardoi News: हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिलेवासियों को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि जश्न मनाने के दौरान अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने, गाली-गलौज करने, हुड़दंग मचाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

नववर्ष के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिले में विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। एसपी ने बताया कि ये टीमें मल्टीपल प्वाइंट्स पर चेकिंग अभियान चलाएंगी और सादे कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी भी निगरानी करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर होगी बड़ी कार्रवाई

एसपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालती हैं। इसलिए इस बार पुलिस ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखेगी। शराब के प्रभाव में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

शांति पूर्ण जश्न की अपील

हरदोई में नववर्ष का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। एसपी नीरज जादौन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और कानून का पालन करें। उन्होंने कहा, “सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में हरदोई के लोग अपना सहयोग दें और नववर्ष का स्वागत शांति के साथ करें।”

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना