HomeहरदोईHardoi News: पिहानी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य...

Hardoi News: पिहानी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

Hardoi News: पिहानी पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय पिहानी के वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ० माला पाठक और समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ० कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने किया।

क्राफ्ट प्रदर्शनी में छोटे बच्चों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए सुन्दर-सुन्दर रचनाएं प्रस्तुत कीं, जिन्हें सभी ने सराहा। वहीं, विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने कार्बाइड साउंड गन, डिस्टिलेशन ऑफ वाटर, एसिड रेन, स्मार्ट ग्लासेस, हाइड्रोलिक क्रेन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट, स्मार्ट जेब्रा क्रॉसिंग, सूर्य और चंद्र ग्रहण, चार्जिंग सोलर प्लांट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और ग्रीन हाउस प्रभाव समेत अनेक विषयों पर उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शित किए।



मुख्य अतिथि डॉ० माला पाठक ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बच्चे ही भविष्य में देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। प्रमुख अतिथि डॉ० कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बच्चों को नवीकरणीय ऊर्जा के विविध आयामों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया, ताकि हम विश्व गुरु और विकसित राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना सकें।

अभिभावकों और नगरपालिका परिषद के प्रतिनिधि अरुण अग्निहोत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही नगरपालिका में एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। चयनित मॉडल्स को जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाएगा।

प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल ने मानवीर द्वारा बनाई गई हाइड्रोलिक क्रेन को प्रथम स्थान पर रखा। द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से स्मार्ट जेब्रा क्रॉसिंग के लिए हर्षित सिंह, आदित्य यादव, मयंक कनौजिया और भगीरथ तथा कार्बाइड साउंड गन के लिए प्रांजल अवस्थी, सार्थक वैश्य और कार्तिकेय मिश्रा को मिला। रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए दर्शना, वेदिका, गौरी और अनामिका को तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबन्धक अवधेश रस्तोगी, निदेशक कृष्णा रस्तोगी, प्रबन्ध समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें