HomeहरदोईHardoi News: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले...

Hardoi News: पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, किए चौंकाने वाले खुलासे

Hardoi News: पाली थाना क्षेत्र के रहतोरा गांव में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने बृहस्पतिवार रात नगरिया गांव के एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ब्रजेश ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी ने रात में उसकी नाक दांत से काट ली थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी।

पाली थाना क्षेत्र के रहतोरा गांव में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने बृहस्पतिवार रात नगरिया गांव के एक गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ब्रजेश ने खुलासा किया कि उसकी पत्नी ने रात में उसकी नाक दांत से काट ली थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर पत्नी की हत्या कर दी।

मामला मंगलवार रात का है, जब रहतोरा निवासी ब्रजेश ने अपनी पत्नी विनीता उर्फ सीमा (35) की डंडे और फुकनी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के भाई प्रदीप की तहरीर पर पुलिस ने ब्रजेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई थीं। अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद की टीम ने नगरिया के एक गन्ने के खेत में छिपे हुए ब्रजेश को बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी तब हुई जब ब्रजेश खेत से निकलकर एक मकान के पास पानी पी रहा था।

पूछताछ में ब्रजेश ने बताया कि मंगलवार शाम को उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी। जब वह रात में घर लौटा, तो देखा कि उसकी पत्नी ने खाना नहीं बनाया था, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद वह पत्नी को झाड़-फूंक कराने ले गया और रात 10 बजे वापस लौटकर सो गया।

रात में करीब 11 बजे विनीता ने उसकी नाक काट ली, जिससे गुस्से में आकर उसने डंडे और फुकनी से उसकी पिटाई कर दी और फिर सो गया। सुबह करीब चार बजे विनीता की मौत हो गई। सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना