Hardoi News: शाहाबाद में औषधि विभाग की टीम ने शनिवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर लगभग 70,000 रुपये मूल्य की दवाएं सीज कर दीं। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ मण्डल बृजेश कुमार और औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष की अगुआई में की गई। छापा मारी गई फर्म का नाम मेसर्स मोहन मेडिकल स्टोर है, जिसके प्रोपराइटर विश्व मोहन पुत्र ओम प्रकाश लोधी हैं।
छापे के दौरान, फर्म द्वारा दवाओं के क्रय-विक्रय का कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त, दुकान के बंद होने के कारण पहले भी छापे की कार्रवाई की गई थी, और उस समय भी दवाओं की अवैध बिक्री की शिकायत मिली थी।
- यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
शनिवार को जब छापे के लिए बुलाए गए प्रोपराइटर मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने फर्म से संबंधित किसी भी अभिलेख को प्रस्तुत नहीं किया। दुकान खोलने पर भारी मात्रा में दवाएं प्रदर्शित और भण्डारित पायी गईं। दवाओं का क्रय-विक्रय बिल भी प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद, 70,000 रुपये की अवैध दवाओं को सीज कर दिया गया।
कार्यवाही के दौरान 02 संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर स्वागतिका घोष ने जानकारी दी कि विश्व मोहन के खिलाफ सक्षम न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया जाएगा।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत