HomeहरदोईHardoi News: 9 करोड़ की लागत से हरदोई रजबहे का होगा कायाकल्प,...

Hardoi News: 9 करोड़ की लागत से हरदोई रजबहे का होगा कायाकल्प, 16 पुलों का भी होगा पुनर्निर्माण

Hardoi News: हरदोई रजबहा का जल्द ही कायाकल्प शुरू होने जा रहा है। सिंचाई विभाग की कार्ययोजना को शासन से स्वीकृति मिल गई है, और अक्टूबर महीने में काम शुरू होने की उम्मीद है। यदि समय पर पूरा बजट उपलब्ध हो गया, तो यह कार्य छह महीने में पूरा हो जाएगा।

शारदा नहर प्रणाली की हरदोई शाखा के किमी 125.250 से निकलने वाला यह रजबहा कुल 45.357 किमी लंबा है और इसमें 134 क्यूसेक पानी छोड़ा जाता है। कौढ़ा के पास से निकलने वाला एक अन्य रजबहा 10.860 किमी तक फैला है, जिसमें 35 क्यूसेक पानी की आपूर्ति होती है।



94 साल पुराने है पुल

हरदोई रजबहा प्रणाली से कुल 45557 हेक्टेयर रबी और 5692 हेक्टेयर खरीफ की फसलों की सिंचाई होती है। इस रजबहा और उससे जुड़ी माइनरों पर स्थित पक्की संरचनाएं 1926 में बनाई गई थीं, जो अब क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। बीआरबी के कैरेज वे की चौड़ाई को 5.5 मीटर या 7.5 मीटर करने की जरूरत है, और नहर पटरियों के समतलीकरण का कार्य भी आवश्यक है। अब रजबहा पर स्थित कुलाबों को दुरुस्त किया जाएगा और 94 साल पुराने पुलों का सुधार कार्य किया जाएगा।

16 पुलों का होगा पुनर्निर्माण

इस कायाकल्प योजना के तहत सर्विस रोड पर खड़ंजा लगाया जाएगा, 16 पुलों का पुनर्निर्माण होगा, 65 कुलाबे स्थापित किए जाएंगे, और प्रत्येक 200 मीटर पर डिमार्केशन पिलर लगाए जाएंगे। फाल और झाल पर बोल्डर पिचिंग का कार्य भी किया जाएगा। जिन स्थानों पर पशु पटरी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, वहां ईसी बैग और बंबू खूंटे लगाकर रजबहा को मजबूती दी जाएगी।

छह महीने में पूरा करना होगा कार्य

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार गौतम ने बताया कि इस परियोजना की कुल प्रस्तावित लागत 9 करोड़ 41 लाख 7 हजार रुपये है। पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है, और 15 अक्टूबर से पहले काम शुरू कर दिया जाएगा। कार्यदाई फर्म को छह महीने में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें