Lakhimpur Kheri: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बाघ ने किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। बाघ ने किसान को 200 मीटर तक घसीटा और उसकी गर्दन खाकर सिर धड़ से अलग कर दिया। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान अमरीश अपने खेत में काम कर रहा था। इस क्षेत्र में पिछले 26 दिनों में यह बाघ चार लोगों की जान ले चुका है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना मंगलवार शाम 3:30 बजे गोला तहसील के इमलिया गांव की है। अमरीश अपने परिवार के साथ खेत पर गया था, लेकिन काम के दौरान उसने परिवार को घर भेज दिया। देर शाम तक अमरीश के घर न लौटने पर, उसके परिजन खेत में उसे खोजने पहुंचे, जहां उन्होंने अमरीश की लाश देखकर चीख-पुकार मचा दी।
किसान के भाई जसवंत ने बताया कि अमरीश गन्ने की गिरी हुई फसल को ठीक कर रहा था, जबकि उन्होंने और उनकी भाभी ने चारा घर ले जाकर पशुओं को खिलाने की जिम्मेदारी संभाली। देर शाम तक अमरीश घर नहीं लौटा, तो उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब जसवंत खेत में पहुंचे, तो 200 मीटर आगे उन्हें अमरीश की क्षत-विक्षत लाश मिली, जिससे उनका सिर अलग हो चुका था।
यह भी पढ़ें – Lakhimpur Kheri News: अंतरराष्ट्रीय ड्रग सप्लायर मुठभेड़ में गिरफ्तार
घटना की सूचना पर महेशपुर वन रेंजर और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वन विभाग को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए अधिकारियों से विवाद किया और नारेबाजी की। तहसीलदार सर्वेश कुमार और पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत किया। वन विभाग ने परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया।
गोला रेंजर संजीव तिवारी ने बताया कि बाघ और तेंदुए जंगल से निकलकर आवारा पशुओं के पीछे आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं और गन्ने के खेतों में अपना ठिकाना बना लेते हैं, जिससे इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है, लेकिन गन्ने के खेतों के कारण यह काम चुनौतीपूर्ण हो गया है।
Latest Lakhimpur Kheri news के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Lakhimpur Kheri News: अवैध वसूली करने वाले कानूनगो को डीएम ने किया सस्पेंड
- Lakhimpur Kheri News: डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत