Hardoi News: हरदोई के कासिमपुर थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर सिलेंडर में आग लग जाने के बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर ढह गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय मकान में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था जिसकी वजह से एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कासिमपुर थाना क्षेत्र के जखौरा गांव है, जहां एक घर के अंदर रखें गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया जिसके कारण सिलेंडर फट गया, धमाका इतना जबरदस्त था कि मकानपत्तों की तरह भरभरा कर ढह गया। बताया जा रहा है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के जखौरा गांव निवासी अरुण अपने परिवार के साथ निर्माणाधीन मकान पर था, जहां पर निर्माण चल रहा था। जिसके कारण उनका पूरा परिवार घटना के समय वहा नहीं था। जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।ग्रामीणों ने कड़ी में मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत