हरदोई: जिले के सांडी थाना क्षेत्र के बढैयनपुरवा में बात न करने से नाराज पति ने पत्नी की लात-घूसों व डंडों से जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर महिला को बेहोशी हालत में जिला अस्पताल भेजा। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बढैयनपुरवा निवासी नरेश मजदूरी करता है। कुछ माह पूर्व उसकी पत्नी किसी के साथ चली गई थी। 6 जून को नरेश बिहार के रांची की रहने वाली आरती (30) से शादी कर उसे घर लाया था। पिता छोटेलाल के मुताबिक आरती अपने पति से बात नहीं करती थी। जिसके चलते पति उसे पीटता था।
मंगलवार रात पति ने उसकी लात-घूसों व डंडे से पिटाई कर दी। जिससे वह बेहोश हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। साथ ही महिला को जिला अस्पताल भेज दिया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। एसओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतका की बहन को सूचना दे दी गई है। बहन के आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- यह भी पढ़े :
- Road Accident: बेकाबू बाइक खाईं में गिरी, 2 चचेरे भाइयों की मौत
- Kanpur Double Murder: बुजुर्ग दंपती का काटकर हत्या, लहूलुहान हालत में मिले शव