हरदोई: जयपुर में कूटरचित अभिलेखों के सहारे किताबें खरीदे जाने और फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। जालसाजी की शिकायत पर जयपुर पुलिस ने हरदोई के एक किताब व्यापारी के घर उसके आरोपित बेटे की तलाश में छापेमारी की। बेटे के लखनऊ में होने के कारण टीम बाद बैरंग लौट गई।
स्थानीय पुलिस के साथ जयपुर पुलिस ने व्यापारी पुत्र के बारे में परिवारीजनों समेत साथियों से जानकारी ली, लेकिन आरोपित का कोई सुराग नहीं मिल पाया। जयपुर शहर कोतवाल ओम प्रकाश ने बताया कि 80 लाख की किताबें खरीदने के मामले में कोतवाली में आरोपित समेत चार लोगों पर फ्राड व अन्य धाराओ में वहां के पीड़ित व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।