Hardoi News: जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक प्लाईवुड कारखाने में बृहस्पतिवार को आयकर और जीएसटी की विशेष टीम ने छापा मारा। लगभग एक दर्जन गाड़ियों में आए टीम के सदस्यों द्वारा परिसर के अंदर ही अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। आयकर और जीएसटी की टीम के किसी सदस्य ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के सहादतनगर में एक विनियर फैक्टरी लगी है। बृहस्पतिवार को यहां पहुंची आयकर और जीएसटी की विशेष टीम ने परिसर के अंदर घुसते ही मेनगेट बंद करा दिया। फैक्टरी में मौजूद सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी जमा करा लिए। टीम ने परिसर में लगे कंप्यूटर का ब्योरा खंगालने के साथ ही बैंक की पास बुकों और बिलों की भी जांच पड़ताल की।
आपको बता दें उक्त फैक्टरी उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले कारोबारियों की है और कारोबार काफी बड़े स्तर पर चलता है। आयकर और जीएसटी की विशेष टीम की छापेमारी से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है.
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में कार बनी आग का गोला, पति-पत्नी जिंदा जले
- Hardoi News: सौतेले पिता ने बदचलन कहा तो युवती ने गर्रा नदी में कूदकर कर ली आत्महत्या
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत