Hardoi News: लोनार कोतवाली में मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की दक्षता और कोतवाली के प्रबंधन में कई खामियां उजागर हुईं। निरीक्षण के दौरान एसपी ने उपनिरीक्षकों से पिस्टल खोलने की परीक्षा ली।
जिसमें कोतवाल उमेश त्रिपाठी और एक अन्य पुलिसकर्मी तो सफल रहे, लेकिन तीन उपनिरीक्षक—राम सूरत, फतेह बहादुर, और सुरेश यादव—पिस्टल खोलने में पूरी तरह असफल रहे। इस पर एसपी ने नाराजगी जताई और नियमित अभ्यास करने के सख्त निर्देश दिए।
एसपी की फटकार
निरीक्षण में कोतवाली परिसर में जल निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं मिली, जिस पर एसपी ने जल्द समाधान के लिए निर्देश दिए। साथ ही पुराने वाहनों का निस्तारण सही ढंग से न होने पर एसडीएम के साथ मिलकर कमेटी बनाकर निस्तारण प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए।
गांवों में होने वाली घटनाओं से जुड़े रजिस्टर भी अद्यतन नहीं मिले। इसके अलावा, मालखाना का प्रभार संभालने वाले कर्मी ने तबादले के बाद पूरा चार्ज नहीं सौंपा था। हालांकि, मालखाने में बाकी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय
पिस्टल खोलने की परीक्षा में फेल हुए उपनिरीक्षक
एसपी ने निरीक्षण के दौरान कोतवाल उमेश त्रिपाठी और अन्य उपनिरीक्षकों को पिस्टल खोलने की परीक्षा दी। कोतवाल और बावन चौकी प्रभारी ने 1 मिनट 41 सेकंड में पिस्टल खोल ली, जबकि एक उपनिरीक्षक ने इसे खोलने में 4 मिनट 40 सेकंड का समय लिया। वहीं, तीन उपनिरीक्षक पिस्टल खोलने में पूरी तरह विफल रहे।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने पुलिसकर्मियों को अपनी दक्षता बढ़ाने और नियमित अभ्यास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को शारीरिक और तकनीकी प्रशिक्षण में सुधार लाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी भी उपस्थित रहीं।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लाखों रुपये की टप्पेबाजी की वारदात..
- Hardoi News: हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास
- Hardoi News: ग्राम प्रधान पर लाठी-डंडों से हमला