HomeहरदोईHardoi News: 1 सितम्बर से अवैध अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाने का निर्देश:...

Hardoi News: 1 सितम्बर से अवैध अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाने का निर्देश: डीएम ने जारी की चेतावनी

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर को अतिक्रमण मुक्त और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने 01 सितम्बर 2024 से नगर की चिह्नित सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के अभियान की घोषणा की है। इस अभियान के दौरान नालियों और नालों पर किए गए अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा, जिसमें नामित सदस्यों और पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने नगर के व्यापारियों और दुकानदारों को चेतावनी दी है कि वे 31 अगस्त 2024 तक अपनी दुकानों के बाहर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। अन्यथा, 01 सितम्बर 2024 से शुरू होने वाले अतिक्रमण अभियान के तहत यह अतिक्रमण बलपूर्वक हटा दिया जाएगा।



इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है। इस समिति में नगर मजिस्ट्रेट को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस उप निरीक्षक ट्रैफिक, पुलिस निरीक्षक यातायात, सहायक अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता एनएचएआई, सहायक अभियंता लोनिवि और अधिशासी अभियंता समिति के सदस्य होंगे।

जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि 01 सितम्बर 2024 से शुरू किए जाने वाले अतिक्रमण अभियान की कार्यवाही की प्रतिदिन की रिपोर्ट, जिसमें फोटो भी शामिल हो, उनके पास प्रस्तुत की जाए।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें