Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन मिलाप स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उस स्थान का भी दौरा किया, जहाँ हाल ही में जेल में कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई थी। बैरकों के निरीक्षण के समय, जिलाधिकारी ने कैदियों से बातचीत कर भोजन की गुणवत्ता और जेल की अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जोर देकर कहा कि जेल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। कैदियों को मेन्यू के अनुसार प्रतिदिन पौष्टिक भोजन निर्धारित समय पर उपलब्ध कराया जाए।
- यह भी पढ़ें –जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
इस निरीक्षण के अवसर पर जेल अधीक्षक एस.सी. त्रिपाठी, डॉ. पंकज मिश्रा, और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार भी मौजूद रहे।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हिंदू देवी-देवताओं पर के अश्लील चित्र वायरल, 2 गिरफ्तार
- Hardoi News: संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर भीषण सड़क हादसा
- Hardoi News: झोलाछाप के गलत इलाज से प्रसूता और नवजात की मौत