HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग से...

Hardoi News: हरदोई में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग से 13 लाख रुपये का नुकसान

Hardoi News: हरदोई जिले के कासिमपुर में एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये के कपड़े और हजारों की नगदी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। यह हादसा रात के समय का है, जब स्थानीय निवासियों ने दुकान के शटर से धुआं निकलते देखा और तत्काल दुकानदार को जानकारी दी।

यह घटना थाना कासिमपुर के मुख्य चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान में हुई, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। सूचना मिलते ही दुकान के मालिक, कपिल चौरसिया, मौके पर पहुंचे और शटर खोलने पर तेज लपटें देखकर दंग रह गए। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग को काबू में किया।

दुकान मालिक कपिल चौरसिया के अनुसार, दुकान में लगभग 13 लाख, 50 हजार रुपये के कपड़े और 12 हजार रुपये की नगदी मौजूद थी, जो आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गई। घटना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल रमेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और कहा कि पूरी जांच के बाद घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना