HomeशाहजहांपुरShahjahanpur News: 25 लाख की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Shahjahanpur News: 25 लाख की अफीम के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में चार मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 8 किलो अफीम बरामद की गई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये है। गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी झारखंड के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी तिलहर का रहने वाला है।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीदकर उसे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तस्करी करते हैं। वे अफीम लेकर झारखंड से लखनऊ पहुंचे थे और वहां से दिल्ली जाने के लिए बस की यात्रा कर रहे थे। बस के खराब हो जाने के कारण दूसरी बस का इंतजार कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

रोजा थाना प्रभारी राजीव रंजन को सूचना मिली कि कुछ लोग अफीम की तस्करी करने वाले हैं। इसके बाद उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बरेली हाईवे पर अटसलिया के पास घेराबंदी की और चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके बैग से 8 किलो अफीम और 7 हजार रुपये की नगदी बरामद की गई।

तस्करी का नेटवर्क

गिरफ्तार आरोपियों में योगेन्द्र कुमार, रामजीवन कुमार और बब्लू कुमार झारखंड के निवासी हैं, जबकि अरविंद कुमार शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि झारखंड में अफीम सस्ते दाम पर मिलती है, जिसे वे दिल्ली और यूपी में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए तस्करी करते हैं।

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Latest Shahjahanpur News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना