Shahjahanpur Accident: शादी की खुशी में शामिल होने आए तीन परिवारों की खुशियां एक दर्दनाक सड़क हादसे में मातम में बदल गईं। दिल्ली में रहने वाले रियासत अली और उनके परिवार के साथ अन्य दो परिवार बरेली-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हुए इस हादसे का शिकार हो गए। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
रियासत अली (40 वर्ष) दिल्ली में कपड़ों का कारोबार करते थे और अपने परिवार के साथ दो दिन पहले नवादा नगला बनवारी गांव आए थे। उन्हें कांट थाना क्षेत्र के जमुनिया दौलतपुर गांव में अपने दोस्त शकील की बेटी की शादी में शामिल होना था।
शादी के बाद सभी दिल्ली लौटने की तैयारी में थे। रियासत के साथ रामपुर निवासी दानिश की पत्नी गुलफ्शा और उनकी छह साल की बेटी नूर, एटा निवासी शालू, उनकी पत्नी अन्नू और बेटा अंश भी सफर कर रहे थे।
- यह भी पढ़ें –
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
बुधवार रात करीब दस बजे मदनापुर क्षेत्र के बरखेड़ा जैपाल गांव के पास यह हादसा हुआ। रियासत अपनी कार चला रहे थे। अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पांच की मौत, छह घायल
हादसे में रियासत अली, उनकी पत्नी आमना बेगम (38 वर्ष), बेटी गुड़िया (6 वर्ष), अन्नू और नूर की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पहले मदनापुर सीएचसी और फिर गंभीर स्थिति में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ट्रक चालक हिरासत में
पुलिस ने हादसे के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को पकड़ लिया है। सीओ सदर प्रयांक जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस दुर्घटना ने तीन परिवारों की खुशियों को मातम में बदल दिया है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Latest Shahjahanpur News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Shahjahanpur News: गर्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 मासूमों की मौत
- Shahjahanpur News: 12 वर्षीय किशोर से दुष्कर्म के मामले में दोषी को आजीवन कारावास