HomeहरदोईHardoi News: हरदोई सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को आबकारी मंत्री ने सौंपे...

Hardoi News: हरदोई सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों को आबकारी मंत्री ने सौंपे 1-1 लाख रुपए के चेक

Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में हाल ही में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ित परिवारों को शुक्रवार को सांत्वना और आर्थिक मदद दी गई। रोशनपुर गांव के निकट हुई इस दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा राहत प्रदान की गई। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे। कार्यक्रम में मिश्रिख के सांसद अशोक रावत और बिलग्राम-मल्लावां के विधायक आशीष सिंह आशू भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता राशि

दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए, यानी कुल 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि भी दी गई। वहीं, घायलों के इलाज के लिए कुल 1 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया गया।

मंत्री ने दी सांत्वना, सख्त कार्रवाई का आश्वासन

मंत्री नितिन अग्रवाल ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने दुर्घटना का कारण बनी ओवरलोडिंग पर सख्त कदम उठाने का भी आश्वासन दिया और कहा कि सवारी गाड़ियों में ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा।

सांसद का मार्ग चौड़ीकरण का आश्वासन

सांसद अशोक रावत ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए बिलग्राम क्षेत्र के सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए वे विशेष प्रयास करेंगे ताकि हादसे से सबक लिया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

दो मिनट का मौन और प्रशासन की उपस्थिति

सभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह और क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना