Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की कड़ी निगरानी के बाद जिले में फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिल रही है। इस अभियान के तहत, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार अब खुद ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों के साथ संवाद कर रहे हैं और रजिस्ट्री कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।
सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने ग्राम बरौली पहुंचकर फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अभियान को शीघ्रता से पूरा किया जाए और किसानों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि किसी कर्मचारी द्वारा लापरवाही की जाती है, तो उसकी जवाबदेही तय की जाएगी। लेखपालों को कैम्प में पूरे समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, सभी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को नियमित रूप से कार्य की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने घोषणा की है कि वह स्वयं प्रतिदिन इस कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के पूरा होने के बाद ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त दी जाएगी। साथ ही, इस प्रक्रिया से किसान कल्याण से जुड़ी अन्य योजनाओं में उनकी पहचान और प्रमाणीकरण में भी सहूलियत होगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई के क्रिकेटर अमित यादव ने विजय…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …