Hardoi News: अब हरदोई की रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन जानने के लिए यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। परिवहन निगम ने बसों में जीपीएस सिस्टम लगाकर उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है। यात्री अब यूपी मार्गदर्शी एप के माध्यम से अपनी बस की सटीक स्थिति, पहुंचने का समय, और अन्य डिटेल्स आसानी से देख सकेंगे।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
यूपी मार्गदर्शी एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें साइन-अप करने पर लाइव लोकेशन सहित कई अन्य जानकारियां मिलेंगी:
- बस कहां है: बस की लोकेशन और अगले स्टॉप का पता।
- रूट डिटेल्स: किसी भी रूट की सभी बसों की जानकारी।
- समय का अनुमान: बस आपके स्थान तक कितने समय में पहुंचेगी।
- बस का प्रकार: एसी या नॉन एसी।
- सीट की स्थिति: बस में खाली सीटों और यात्रियों की संख्या।
- गति और स्टॉपेज: बस की स्पीड और स्टॉपेज की जानकारी।
कंट्रोल रूम से निगरानी
रोडवेज बस अड्डे पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से बसों की निगरानी की जाएगी। एमआईएस प्रभारी गौरी श्रीवास्तव ने बताया कि जीपीएस के जरिए ड्राइवरों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी। अनावश्यक स्टॉपेज और ओवरस्पीडिंग की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।
पैनिक बटन से सुरक्षा का विकल्प
एप में सुरक्षा के लिहाज से एक पैनिक बटन भी दिया गया है। इस बटन को दबाने पर 112 नंबर डायल होकर पुलिस को यूजर की लोकेशन भेजी जाएगी।
100% बसें जुड़ीं जीपीएस से
क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि परिक्षेत्र की सभी बसों में जीपीएस लग चुका है और उनकी लाइव ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है। इससे यात्रियों को बसों की वास्तविक स्थिति जानने में सहूलियत होगी और इंतजार के समय में भी कमी आएगी। यात्रियों के लिए यह डिजिटल पहल न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि सफर को अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित भी बनाएगी।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई के क्रिकेटर अमित यादव ने विजय…
- Hardoi News: चकबंदी विवाद को लेकर डीएम और किसान..
- Hardoi News: ज्वैलर्स की दुकान में में चोरी करने …