Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ गांव में एक पिकअप और एंबुलेंस की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एंबुलेंस में सवार ईएमटी विपिन चंद की मौत हो गई और एंबुलेंस चालक प्रमोद घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों ने हंगामा किया और आरोप लगाया कि विपिन की हत्या की गई है.
हंसापुर तिर्वा, जिला कन्नौज के निवासी 27 वर्षीय विपिन चंद पुत्र बालक राम बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस में ईएमटी के पद पर तैनात था। विपिन अपने साथी चालक प्रमोद के साथ सांप खेड़ा गांव में मरीज छोड़कर वापस आ रहे था। छिबरामऊ गांव के पास उनकी एंबुलेंस की टक्कर बिलग्राम से आ रही तेज गति पिकअप से हो गई। इस हादसे में विपिन चंद की मौत हो गई जबकि एंबुलेंस चालक प्रमोद घायल हो गए।
परिजनों का आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। एक्सीडेंट के बाद विपिन ने परिजनों को फोन करके बताया था कि उसे हल्की चोटें आई हैं, इसलिए परिजनों को शक है कि उसकी हत्या की गई है।
परिजनों ने कहा है कि जब तक एंबुलेंस ड्राईवर से बात नहीं हो जाती, तब तक वे पोस्टमॉर्टम नहीं होने देंगे। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत