UP Weather: उत्तर प्रदेश में जुलाई माह में सामान्य से कम बारिश होने से लोग तीखी धूप और बढ़े हुए तापमान से परेशान हैं। मानसून की धीमी रफ्तार ने यूपी में बारिश के लिए लोगों को बस इंतजार कराया है। सावन में भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है।
मानसून का असर
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून ट्रफ के मध्य भारत से उत्तर की ओर खिसकने और यूपी में मानसून के सक्रिय होने से आज से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत बन रहे हैं। तराई समेत पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में 30 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
सोमवार को दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली। प्रदेश में दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो सोमवार को बस्ती में सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। कानपुर में 38.4 डिग्री और प्रयागराज में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात में बस्ती में सबसे कम 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि झांसी में 25.8 डिग्री और बाराबंकी व बुलंदशहर में 26 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
राजधानी में बारिश के आसार
UP Weather: लखनऊ में जुलाई के आखिरी सप्ताह में लोगों को बारिश का इंतजार ही रहा। सामान्य से कम बारिश होने के कारण सावन में भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। सोमवार को भी तीखी धूप ने तेवर दिखाए। पारे में 2.3 डिग्री की उछाल के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज इन जिलों में तेज बरसात की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना है।
UP Weather: हल्की बारिश की उम्मीद
सीतापुर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संत कबीर नगर और गोंडा में मंगलवार को हल्की-फुल्की बारिश का अनुमान है। अगस्त के पहले सप्ताह में लखनऊ समेत मध्य यूपी में अच्छी बारिश की संभावना वैज्ञानिकों ने जताई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत