Hardoi News: जनपद के थाना बेनीगंज क्षेत्र के भैनगांव में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 30 से अधिक की तलाश अब भी जारी है। यह सनसनीखेज मामला 7 अप्रैल 2025 को सामने आया था, जब कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
मृतक की पहचान सरपंच महावत (निवासी अटिया मंझिगवां, वर्तमान पता पलिया पुरवा, लखीमपुर खीरी) के रूप में हुई। हमले में गंभीर रूप से घायल सरपंच को तत्काल सीएचसी कोथावां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी निर्मल देवी की तहरीर पर थाना बेनीगंज में 12 नामजद और 25-30 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5)/49/190/191(2)/191(3)/103(1) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
चार अभियुक्तों मुल्ला पुत्र किशोर, बसंत पुत्र रामपाल, सौरभ पुत्र रामपाल, अजय पुत्र सर्वेश सभी आरोपी ग्राम नटपुरवा, मजरा अटिया मंझिगवां, थाना बेनीगंज के निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

पेश है Noise New Macro Smart Watch – एक ऐसा स्मार्ट गैजेट जो आपकी कलाई को बनाए ट्रेंडी और आपके हर दिन को बनाए स्मार्ट। इसमें है 2.0″ की HD डिस्प्ले जो देती है क्रिस्टल क्लियर विज़ुअल्स, साथ ही मेटैलिक फिनिश जो आपके लुक को दे एक प्रीमियम टच। ये स्मार्ट वॉच सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि आपका स्टाइल स्टेटमेंट है।
अब तक इस मामले में कुल 19 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा चुका है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कृष्णबली सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गोपालमणि मिश्र, हर्षेन्द्र बहादुर सिंह और कांस्टेबल आफताब शामिल थे। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और शेष अभियुक्तों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में एसपी की कड़ी कार्रवाई, मल्लावां थाने के..
- Hardoi News: प्लाईवुड से भरा ट्रक गायब
- Hardoi News: 19 हजार मृतकों को मिल रहा राशन