HomeहरदोईHardoi News: हरदोई में गौवंशों के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस...

Hardoi News: हरदोई में गौवंशों के अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया

Hardoi News: हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में गौवंशों के अवशेष मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार को सहिजन गांव के पास नहर पुल के किनारे कुछ मवेशियों के अवशेष पड़े मिले थे। सावन माह में इस तरह की घटना से लोगों में आक्रोश था।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

हालांकि, पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के भीतर कोतवाली देहात क्षेत्र के नरहा ताला निवासी आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आए अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

इस मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई के लिए नए एसपी नीरज कुमार जादौन की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि पहले इस तरह के मामलों में पुलिस समुदाय विशेष के लोगों को टारगेट करके फर्जी मुठभेड़ों का सहारा लेती थी, लेकिन नए एसपी ने ऐसी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना