Hardoi News: बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के पटकापुर गांव के पास शारदा नहर की पटरी पर लगे एक पेड़ से नलकूप विभाग के ठेकेदार करुणा शंकर का शव लटका हुआ मिला है। उनके पास खड़ी कार से मोबाइल, शराब की बोतल और कुछ खाने-पीने की चीजें बरामद हुई हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
प्रेम प्रसंग हो सकता है वजह
मृतक के पिता सुशील कुमार ने बताया कि उनके बेटे का एक विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह करुणा शंकर अपनी कार से हरदोई गए थे, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे। परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। सुबह उन्हें इस घटना की जानकारी मिली।
शराब नहीं पीता था करुणा
घटनास्थल पर पुलिस ने करुणा शंकर की कार बरामद की। कार में उनके मोबाइल के अलावा शराब की बोतल, पानी की बोतल, नमकीन और पकौड़ी आदि भी मिली हैं। सुशील कुमार ने बताया कि उनका बेटा शराब बिल्कुल नहीं पीता था। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कार में शराब कैसे आई और क्या उनके साथ कोई और भी था।
पुलिस कर रही है जांच
बेहटा गोकुल थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार ने बताया कि अभी तक परिवार वालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
करुणा शंकर की मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में है। बताया गया उनकी शादी चार साल पहले हुई थी और अभी उनके कोई बच्चे नहीं थे। करुणा शंकर नलकूप विभाग में ही हरदोई, शाहजहांपुर,फर्रुखाबाद, कन्नौज, सीतापुर आदि जिलों में ठेकेदारी करता है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: फैक्टरी में बिजली चोरी के मामले में जेई निलंबित
- Hardoi News: बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक को गोली मारी, क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत