HomeहरदोईHardoi News: किशोरी से दुष्कर्म और हत्या का 36 घंटे में खुलासा,...

Hardoi News: किशोरी से दुष्कर्म और हत्या का 36 घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया है। गांव के ही दो युवकों ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया था। किशोरी ने उन्हें पहचान लिया था और शिकायत करने की धमकी दी थी, जिसके चलते आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। 15 वर्षीय मृतक किशोरी एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। सोमवार शाम को वह खेत से चारा लेने गई थी, लेकिन रात आठ बजे उसका अर्धनग्न शव गांव से 300 मीटर दूर एक बाग में मिला। उसके कपड़े और चप्पलें भी पास ही पड़ी थीं।

एसपी नीरज कुमार जादौन और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद तीन टीमें गठित की थीं। जांच के दौरान, मुखबिरों और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर विपिन नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, विपिन और उसके साथी ने किशोरी को चारा काटते समय दबोच लिया और दुष्कर्म किया। जब किशोरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, तो उन्होंने गला और मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने विपिन को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है और उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना