HomeहरदोईHardoi News: राजस्व विभाग की कार्यशाला संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और...

Hardoi News: राजस्व विभाग की कार्यशाला संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और समयबद्ध कार्य के निर्देश

Hardoi News: जिले के रसखान प्रेक्षागृह में आज जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राजस्व कार्यों की पारदर्शिता, समयबद्धता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

निर्विवाद वरासत व पैमाइश के मामलों को निपटाने पर बल

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्विवाद वरासत के किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए। लेखपाल और कानूनगो को समयसीमा का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मात्र साक्ष्य या मृत्यु प्रमाण पत्र की अनुपस्थिति में आवेदन निरस्त न किया जाए।

पैमाइश के मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर गाटा क्षेत्रफल का खतौनी से मिलान किया जाए। धारा 24 की पैमाइश में विशेष सतर्कता बरतते हुए, नोटिस की विधिवत तामील की जाए और सीमांकन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। यदि पड़ोसी गाटा से क्षेत्रफल मिलाया जाए तो इसका स्पष्ट उल्लेख सीमांकन रिपोर्ट में हो।

भूमि विवाद व शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्रा बंटवारे में सभी भूमिधरों के बीच न्यायपूर्ण बंटवारा किया जाए और नक्शे में भू-चिन्ह, सड़क व चकरोड को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। शिकायतों के निस्तारण में लेखपाल द्वारा दी गई रिपोर्ट की कानूनगो द्वारा गहराई से जांच होनी चाहिए। धारा 67 के मामलों में लेखपाल को तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए।

कृषि भूमि, बीमा व आपदा राहत में पारदर्शिता के निर्देश

कृषि भूमि पट्टे के आवंटन में पात्र लाभार्थियों का चयन करते समय नियमों का पालन करने की बात कही गई। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतकों के परिवारों को सहायता राशि में देरी न हो। दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को अधिकतम सहायता दिलाने, घायल पशुओं का उपचार और मृत पशुओं पर मुआवजा सुनिश्चित करने की भी बात कही गई।

आईजीआरएस और जनसुनवाई के मामलों पर सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत का समाधान शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर किया जाए, और आख्या के साथ शिकायतकर्ता की तस्वीर संलग्न की जाए।

उन्होंने लापरवाह लेखपालों की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और भविष्य में सुधार लाने की चेतावनी दी। साथ ही सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उप जिलाधिकारी राकेश सिंह समेत जिले भर से आए कानूनगो, लेखपाल व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में प्रशासनिक दक्षता और बेहतर जनसेवा को लेकर कई अहम दिशा निर्देश जारी किए गए।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना