HomeहरदोईHardoi News: पिहानी में दिनदहाड़े लूट की वारदात, सतर्क सिपाही की तत्परता...

Hardoi News: पिहानी में दिनदहाड़े लूट की वारदात, सतर्क सिपाही की तत्परता से लुटेरा गिरफ्तार

Hardoi News: हरदोई में लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचकिचा रहे। आज पिहानी कोतवाली क्षेत्र के कटरा बाजार में एक बैंक से पैसा निकालकर बाहर आ रहे शख्स का बैग लूट लिया गया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने इस घटना को गंभीर परिणामों से बचा लिया।

कटरा बाजार के निवासी और सर्राफा व्यापारी विपिन बिहारी वैश्य आज बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 20 हजार रुपये निकाल रहे थे। जैसे ही वह बैंक से बाहर निकले, एक लुटेरे ने उनके बैग पर झपट्टा मारा और उसे छीनकर भागने लगा।

घटना के तुरंत बाद हल्का नंबर दो में तैनात सिपाही योगेश कुमार ने लुटेरे का पीछा किया और उसे दबोचने में कामयाब रहे। सिपाही योगेश कुमार बैंक के पास ही किराए पर रहते हैं और उस समय कोतवाली जा रहे थे। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस लूट की घटना को विफल करने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें – 7 अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 150 तोते समेत कछुए और अन्य पक्षी हुए बरामद

घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित विपिन बिहारी वैश्य ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कस्बे में बढ़ते अपराध के प्रति चिंता बढ़ा रही हैं और पुलिस के लिए चुनौती बन रही हैं। पिहानी कोतवाली के कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने कहा, “घटना की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना