HomeहरदोईHardoi News: 1.55 करोड़ रुपये से बदलेगी संडीला गेस्ट हाउस तस्वीर

Hardoi News: 1.55 करोड़ रुपये से बदलेगी संडीला गेस्ट हाउस तस्वीर

Hardoi News: हरदोई जिले के संडीला तहसील में स्थित गेस्ट हाउस का कायाकल्प कराया जाएगा। शासन ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रस्ताव पर गेस्ट हाउस और आवासीय भवनों के कायाकल्प के लिए 1 करोड़ 55 लाख 75 हजार रुपये की राशि की स्वीकृति दी है। इसके साथ ही शासन ने काम कराए जाने के लिए 50 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं।

बता दें संडीला में वीआईपी गतिविधियाँ बढ़ने की उम्मीद से लोक निर्माण विभाग के साथ ही सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस को उपयोग में लाए जाने के लिए इसका कायाकल्प कराया जाएगा। शासन की ओर से विशेष सचिव कुलदीप श्रीवास्तव ने कायाकल्प के लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति की जानकारी दी है।

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता सहित अधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया कि शासन ने गेस्ट हाउस और परिसर के अन्य भवनों के जीर्णोद्धार के लिए 1 करोड़, 55 लाख,75 हजार रुपये की स्वीकृति दी है।
उन्होंने कहा कि शासन ने कार्य कराए जाने के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 50 लाख रुपये जारी भी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के राष्ट्रीय जल प्रबंध योजना शारदा नहर खंड की ओर से गेस्ट हाउस का रख-रखाव किया जा रहा है। संबंधित खंड के अधिशासी अभियंता को गुणवत्तापरक प्रस्तावित काम समय से कराने के निर्देश दिए गए हैं।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

Pradeep Pal
Pradeep Palhttps://hdibharat.com
प्रदीप पाल, पिछले छह सालों से डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस दौरान इन्होंने अलग-अलग कई न्यूज़ पोर्टल्स पर काम किया. मूल रूप से हरदोई के रहने वाले हैं. बिजनेस के साथ ही राजनीति, शिक्षा, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और सरकारी योजनाओं की खबरों में ख़ास रूचि है.
spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें

सरकारी योजना