हरदोई। लखनऊ एसटीएफ व कछौना पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह हरदोई-लखनऊ मार्ग पर चेकिंग के दौरान कार से एक करोड़ की स्मैक बरामद की। इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे तस्करों को दबोच लिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा कर तस्कर को जेल भेज दिया।
एसपी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ व कछौना पुलिस की संयुक्त टीम ने हरदोई-लखनऊ मार्ग पर कटियामऊ मोड़ पर अस्थायी बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की। चेकिंग प्वाइंट से कुछ दूरी पर हरदोई तरफ से एक कार आकर रुकी। पुलिस को देखकर कार चालक खिड़की खोलकर भागने का प्रयास करने लगा। यह देख पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें : भतीजा चाची को लेकर हुआ फरार, चाचा ने साथियों के साथ दोनों को पीटा
पूछताछ में उसने अपना नाम पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांगूपुर निवासी कुंवरसेन बताया। पूछताछ करने पर उसने कार में स्मैक होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने कार की सीट के नीचे से दो पॉलिथीन में रखी एक किलो स्मैक (कीमत करीब एक करोड़ रुपये) बरामद की।
उसने बताया कि बरेली निवासी आसिफ से स्मैक खरीदकर वह लखनऊ निवासी सुनील को बेचने के लिए ले जा रहा था। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्कर वाहनों में छिपाकर स्मैक ले जाते हैं। बिना मुखबिर के तस्करों तक पहुंचना मुश्किल होता है। फिलहाल एसटीएफ व पुलिस पूरे गैंग को खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें : Hardoi News: पुलिस गंदी है, कुछ नहीं कर पाती: सुसाइड नोट लिखकर युवती ने दे दी जान