Hardoi News: हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के महमूदपुर धतिगढ़ा गांव में 1 सितंबर को हुई मारपीट में घायल अधेड़ व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने कासिमपुर थानाध्यक्ष राम लखन को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 17 अगस्त को गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, लेकिन थानाध्यक्ष राम लखन ने उस समय प्रभावी कार्रवाई नहीं की।
इस लापरवाही के चलते 1 सितंबर को दोनों पक्षों के बीच फिर से हिंसा हुई, जिसमें एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
थानाध्यक्ष द्वारा समय पर उचित कदम न उठाने और घटना पर नियंत्रण न कर पाने के कारण पुलिस की छवि पर नकारात्मक असर पड़ा। सीओ संडीला सत्येंद्र सिंह की रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष राम लखन को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
एक अन्य मामले में, प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात सहायक उप निरीक्षक अबरार अहमद को भी निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि मृतक आश्रित भर्ती का प्रस्ताव एक महीने से अधिक समय से लंबित पड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने जानबूझकर अटकाया। प्रधान लिपिक कार्यालय की रिपोर्ट के बाद एसपी ने अबरार अहमद के खिलाफ कार्रवाई की है। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच क्षेत्राधिकार नगर को सौंपी गई है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल