Hardoi News: हरदोई जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले का निर्णय लिया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, इन अधिकारियों को तुरंत अपने नए स्थान पर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
आदेशानुसार, निरीक्षक वहीद अहमद, जो वर्तमान में अति. निरीक्षक थाना पाली के पद पर तैनात थे,उन्हें अब प्रभारी साइबर थाना बनाया गया है. वहीं, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह को चौकी प्रभारी गोपामऊ थाना टडियावां और उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार को चौकी प्रभारी पिहानी चुंगी, थाना कोतवाली देहात में तैनात किया गया है।
- यह भी पढ़ें –
- जय शाह का जीवन परिचय, करियर और परिवार
- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जीवन परिचय (Biography)
- विनेश फोगाट की जीवनी, प्रारंभिक जीवन और करियर
इसके अलावा, उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी को को चौकी प्रभारी जामा मस्जिद थाना शाहाबाद के रूप में नियुक्त किया गया है। , जबकि उपनिरीक्षक अंगद सिंह को चौकी प्रभारी भडायल थाना टडियावां भेजा गया है। उपनिरीक्षक प्रमोद पाल को चौकी प्रभारी जहानीखेड़ा थाना पिहानी की जिम्मेदारी दी गई है। राजीव सिंह को पिहानी का थाना प्रभारी बनाया गया है.
थाना कछौना में तैनात उपनिरीक्षक कैलाश यादव को चौकी प्रभारी इण्डिस्ट्रियल एरिया बनाया गया है, जबकि उपनिरीक्षक अनिल कुमार को थाना अतरौली स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही अन्य अधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए हैं, जिसमें उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार और मनोज कुमार का नाम शामिल है।
इसके अलावा, प्रभारी मीडिया सेल संजय सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष थाना कासिमपुर नियुक्त किया गया है, जहां से पूर्व थानाध्यक्ष राम लखन को निलंबित किया गया था।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
- यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: मामूली विवाद ने लिया हिंसक रूप, जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर
- Hardoi News: एसपी ने देर रात किया औचक निरीक्षण, गाड़ियों की ली तलाशी
- Hardoi News: महिला की डंडे से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल