HomeहरदोईHardoi News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा...

Hardoi News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा विशेष अभियान

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जानकारी दी है कि शासन के आदेशानुसार 10 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर घर-घर जाकर विभिन्न दवाओं का वितरण करेंगे, जिसमें एल्बेंडाजोल, डीईसी, और आईवरमेक्टिन शामिल हैं। हालांकि, 1 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं, और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को इन दवाओं से छूट दी जाएगी

जिलाधिकारी ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि जानकारी और जागरूकता के अभाव में कई पात्र लोग दवा का सेवन नहीं करते, जिससे फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता। इसलिए, सभी विभागों के सहयोग और समन्वय की आवश्यकता है ताकि अभियान सफल हो सके।



जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग तथा आजीविका मिशन विभाग को निर्देश दिया है कि आईडीए अभियान के दौरान जनता को दवा के सेवन के लिए प्रोत्साहित करें और स्वयं दवा का सेवन करके कार्यक्रम की शुरुआत करें। इसके अलावा, नगरीय स्तर पर वाट्सएप ग्रुप्स में फाइलेरिया से बचाव संबंधी फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण करने वाली गाड़ियों में भी आडियो प्रचार किया जाएगा।

Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें –

spot_img
- Advertisment -

ताज़ा ख़बरें