Hardoi News: हरदोई जिले की मल्लावां पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोस्त ने साइकिल के विवाद में अंगौछे से गला घोंटकर युवक की हत्या की थी और फिर शव को मटियामऊ मार्ग के पास छोड़कर फरार हो गया था।
घटना मल्लावां थाना क्षेत्र के राघौपुर गांव की है, जहां 5 अगस्त को मटियामऊ मार्ग पर एक युवक का शव मिला था। इस सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था।
मृतक की पहचान भईयालाल (निवासी भैलावां, थाना बघौली) के रूप में हुई थी। पुलिस को उसके गले में अंगौछा बंधा मिला था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।
मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी दोस्त बबलू (निवासी ध्यानीखेड़ा, थाना मल्लावां) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि भईयालाल और बबलू के बीच साइकिल बेचने को लेकर 1200 रुपये का विवाद था, जिसके कारण बबलू ने अंगौछे से गला घोंटकर भईयालाल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंगौछा भी बरामद कर लिया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 5 अगस्त की रात पुलिस को मल्लावां थाना क्षेत्र में एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। शव की पहचान भईयालाल के रूप में हुई थी और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने जांच के बाद अभियुक्त बबलू को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।
Latest Hardoi News के लिए क्लिक करें..
यह भी पढ़ें –
- Hardoi News: हरदोई में चोर बेख़ौफ़, देर रात 3 घरों से लगभग 10 लाख की चोरी
- Hardoi News: भाजपा नेता के घर पर नकाबपोश बदमाशों का हमला, जेवरात समेत लाखों का माल लूटा
- Vivo Y78t स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ हुआ लॉन्च, जाने क्या है कीमत